Date : 27-12-2021
रांची : राज्य सभा के पूर्व सांसद श्री अजय मारू ने राज्य सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव से जन वितरण प्रणाली की दुकानों में हो रही अनियमितता की जांच कराने का आग्रह किया है। श्री मारू ने कहा है की जन वितरण प्रणाली की दुकानों से दिसंबर में एक ही माह का राशन दिया जा रहा है । ऐसे डीलरों की संख्या बहुत ज्यादा है । उन्होंने कहा जन वितरण प्रणाली के डीलरों के द्वारा उपभोक्ताओं के साथ न्याय नहीं किया जा रहा है । कई डीलर 2 महीने का राशन दे रहे हैं वहीं कई डीलर मात्र 1 महीने का राशन उपभोक्ताओं को दे रहे हैं । इससे उनमें आक्रोश है । ऐसे लोग शिकायत कहां करें । यह भी उन्हें पता नहीं है। जहां तक ग्रामीण क्षेत्रों का सवाल है वहां भी राशन डीलर उपभोक्ताओं को पर्याप्त राशन नहीं दे रहे हैं । ग्रामीणों के अशिक्षित होने के कारण भी उन्हें राशन डीलर परेशान करते हैं और कम अनाज देते हैं । शिकायत यह भी है यह राशन डीलर राशन की कालाबाजारी भी करते हैं । श्री मारू ने कहा ऐसे राशन डीलरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए । उन्होंने डॉ रामेश्वर उरांव से आग्रह किया कि वे इस बारे में कार्रवाई करें ताकि गरीब उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल सके।